CG में रेलवे को रद्द करनी पड़ी कई ट्रेनें, यहां देखिए लिस्ट
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अलग-अलग दिन कई ट्रेनें रद्द रहेगी. रेलवे ने जानकरी देते हुए कहा है कि पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में नई लाइन कमीशनिंग कार्य के फलस्वरूप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा. जिसमें बिलासपुर से रीवा के बीच कई ट्रेनें आज यानी 2 अगस्त से 27 अगस्त तक रद्द रहेगी. जानकारी के अनुसार, पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के रीवा स्टेशन में नई लाइन कमीशनिंग,प्लेटफार्म लाइन, पिट लाइन कनेक्टिविटी का कार्य किया जाएगा. अधोसंरचना विकास के अंतर्गत किए जाने वाले इस कार्य को 03 अगस्त 2023 से 25 अगस्त 2023 तक पूर्ण किया जाएगा. इस महत्वपूर्ण कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबन्धित निम्न गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा.
रद्द ट्रेनों की सूची
4 अगस्त से 25 अगस्त 2023 तक गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरिमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
5 अगस्त से 26 अगस्त 2023 तक गाड़ी संख्या 11752 चिरिमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
2 अगस्त से 24 अगस्त 2023 तक गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
3 अगस्त से 25 अगस्त 2023 तक गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
12 अगस्त से 26 अगस्त 2023 तक गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
13 अगस्त से 27 अगस्त 2023 तक गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.