सरगुजा जिला

नाले को पार करते समय बहा बाइक सवार, देखें कैसे तिनके की तरह बहा चालक

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा अंचल में इस बार देर से शुरू हुई बारिश ने कहर बरपा दिया है। बुधवार को एक उफनते नाले को पार कर रहा बाइक सवार युवक बाइक सहित बह गया। वह बाइक से पुलिया पार करने की कोशिश कर रहा था। पुलिया के ऊपर से बह रहा था नाले का पानी। बाइक सहित बहने के बाद आगे जाकर युवक ने पेड़ की डगाल पकड़ कर अपनी जान बचाई। यह मामला दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत छिंदकालो का बताया जा रहा है।

इधर गरियाबंद में सिकासेर बांध के 5 गेट खोले गए हैं, 6264 क्यूसेक छोड़ा पानी जा रहा है, सिकासेर बांध में 90% पानी भरा है, बढ़ते जल स्तर के चलते पानी छोड़ा गया है। 13 हजार क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया है। पैरी नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है।

 

Related Articles

Back to top button