बालोद जिला

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक देखकर घर लौट रहे युवक की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत

बालोद: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक देखकर घर लौट रहे युवक की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक बाइक से अपनी बहन के घर जा रहा था तभी बीच रास्ते में अज्ञात वाहन ने युवक को ठोकर मार दिया. जिससे युवक की मौत हो गई. यह मामला डौंडी थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, ग्राम शिकारीटोला निवासी देवानंद पिता कृष्णा 19 वर्ष ठेमाखुर्द में हो रहे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक देखने गया था. जहां रात्रि होने पर वह अपने घर गांव ना जाकर बहन के घर जाने मोटरसाइकिल से निकला था. इसी बीच डौंडी थाना क्षेत्र के उकारी गांव के पास अज्ञात वाहन ने युवक को ठोकर मार दिया और मौके से मारकर फरार हो गया. आनन-फानन में घायल युवक को डौंडी सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. डौंडी पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. मंकले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.

 

Related Articles

Back to top button