रायपुर जिला
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट:रायपुर सहित सभी जिलों में अगले 3 से 4 दिनों में जमकर बरसेंगे बादल, गरज-चमक के साथ पड़ेंगी बौछारें

रायपुर: रायपुर समेत प्रदेश भर के कई इलाकों में देर रात से ही बारिश हुई है। बीती रात से हो रही बारिश के चलते प्रदेश की कई नदियां उफान पर है।
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, वहीं कुछ में येलो अलर्ट जारी है। बता दें, सरगुजा संभाग में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा पेंड्रा, बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। दरअसल, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना सिस्टम तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया।