धमतरी जिला

धमतरी जिले में लोगों को मतदान का महत्व बताकर किया जा रहा जागरूक

धमतरी। छत्तीसगढ में विधानसभा चुनाव की तैयारी भाजपा-कांग्रेस दोनों ही दल जोर शोर के साथ कर रही है। वहीं, अब धमतरी जिला प्रशासन जिले के कम परसेंटेज वाले बूथों पर फोकस कर वहां वोटिंग बढ़ाने के लिए पसीना बहायेगी, जहां लोगों को मतदान का महत्व बताकर जागरूक किया जायेगा।

बता दें कि धमतरी जिले में 750 पोलिंग बूथ है, लेकिन जिले के 76 ऐसे बूथ है जहां 2018 के विधानसभा चुनाव में औसत से कम मतदान हुआ था। जिला प्रशासन ऐसे बूथों में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम संचालित कर सभी वर्ग के मतदाताओं में मतदान को लेकर जागरूकता बढ़ाने काम करेगी और कम मतदान के कारणों की समीक्षा कर वहां वोटिंग बढ़ाने के लिए विशेष कार्य योजना बनाई जायेगी, ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान में भाग ले सके। बहरहाल इसके लिए जिला प्रशासन अपनी पूरी तैयारी कर ली है।

Related Articles

Back to top button