कबीरधाम विशेष

चुनाव बहिष्कार: 5 गांव के लोगों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

कवर्धा: मतदान देश के नागरिकों का सबसे बड़ा अधिकार है और ये अधिकार देश के प्रत्येक नागरिक द्वारा उपयोग किया जाना चाहिए।जिसके लिए सरकार द्वारा चुनाव आने के साल भर पहले ही कई तरह के बंदोबस्त और तैयारी शुरू कर दी जाती है।सुनने में कई बार तो ये भी आता है कि फला गाव में केवल एक वोट के लिए भी मतदान टीम को भेजा गया या फला गांव में हेलीकॉप्टर द्वारा टीम भेजकर सरकार द्वारा मतदान कराया गया। इससे ये ज्ञात होता हैं कि लोकतंत्र के सबसे बडे त्योहार चुनाव में हर एक का मत कितना महत्वपूर्ण और जरूरी है।मतदान हर भारत वासी का मौलिक अधिकार है और इसे किसी भी तरह से व्यर्थ नहीं गवाया जाना चाहिए। परन्तु लोहारा ब्लॉक में ठीक इसके उलट नहर बह रही हैं यहां 26 गांव के किसानों द्वारा ये निर्णय किया गया है कि जब सुतियापाठ नहर का विस्तार नही तो चुनाव में वोट भी नही।जिसके लिए बाकायदा शासन प्रशासन को ज्ञापन देकर चेताया भी गया था कि 10 जून तक अगर सुतियापाठ नहर का विस्तार कार्य प्रारंभ नही किया जाता तो 15 जून से नहर से लाभान्वित होने वाले 26 गाव के किसानों द्वारा प्रत्येक 15 दिन के अंतराल में 1 गाँव 50 रु के स्टाम्प पेपर में चुनाव बहिस्कार का शपथ पत्र मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी लोहारा को सौपा जाएगा। लेकिन किसानों का दिया गया अल्टीमेटम सरकार को नींद से जगाने में नाकाम रही और किसानों को अपने किये वादे की ओर रुख करना पड़ा।किसान पिछले 2 माह से 15 दिन के अन्तराल पर अनुविभागीय अधिकारी लोहारा महोदय को चुनाव बहिष्कार का ज्ञापन सौपते आ रहे हैं।

बहिष्कार शपथ की कड़ी में आज ग्राम खैरबना के किसानों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम नायाब तहसीलदार लोहारा को चुनाव बहिष्कार का ज्ञापन /शपथपत्र सौपा गया।

बहिष्कार ज्ञापन की कड़ी में खैरबना 5 वा गाव बन गया।एक ऒर तो तहसील कार्यालय जाने पर पता चला की अनुविभागीय अधिकारी लोहारा निर्वाचन कार्य मे कार्यरत है दूसरी ओर किसानों द्वारा चुनाव बहिष्कार किया जाना कुछ और ही कहानी कहती है अब देखना ये होगा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष जो महज 4 माह के बाद इन्ही किसानों के पास वोटों की भीख माँगने के लिए जानेवाली है इनके कानो में कब जू रेंगती है,और ये भी देखना दिलचस्प होगा कि शत प्रतिशत मतदान के लिए लगातार प्रयास करनेवाली चुनाव आयोग इन किसानों के वोट को कितना महत्वपूर्ण मानती है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान ग्राम खैरबना के राधेलाल मेरावी,शिवप्रसाद मरकाम,शिवकुमार सिन्हा, अजय अग्रवाल, राजू मेरावी,मनी नेताम,भक्कू मरकाम,यशवंत वर्मा,इमेश मेरावी,शेखू जायसवाल, जगन्नाथ जायसवाल, ब्लॉक उपाध्यक्ष मूलचंद साहू, सुरेश अग्रवाल,संजय अग्रवाल एवं अन्य किसान उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button