अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहररायपुर जिला

‘कश्मीरी पंडितों’ के मामले पर घिरी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, लगी राजनीति नहीं चलेगी.. कश्मीरी पंडितों को न्याय दो के नारे

रायपुर। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी रायपुर पहुंची। इस दौरान उन्हें विरोध का सामना भी करना पड़ा। दरअसल सामाजिक कार्यकर्ता और कबीर शोध पीठ के अध्यक्ष कुणाल शुक्ला ने केंद्रीय मंत्री के सामने कश्मीर के मुद्दे पर हंगामा कर दिया।

पुलिस ने पोस्टर छीनकर फाड़ा
कुणाल इससे पहले कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के करीब जाते पुलिस वालों ने उन्हें घेर लिया। सुरक्षा के लिहाज से धक्का देकर उन्हें पीछे ले गए। यह देखकर स्मृति ईरानी ने कहा आराम से… कुछ सेकंड के लिए स्मृति ईरानी ने कुणाल का हंगामा देखा फिर बिना कोई प्रतिक्रिया दिए वह लौट गईं। इस बीच पुलिस वालों ने कुणाल का पोस्टर फाड़ दिया। कुछ देर बाद कुणाल भी एयरपोर्ट से लौट गए। कुणाल शुक्ला ने कहा कि केंद्र सरकार कश्मीर मामले में कोई ठोस रणनीति नहीं बना रही है। जिसकी वजह से वहां हिंदुओं को निशाना बनाकर उनकी हत्याएं की जा रही हैं। कश्मीर का माहौल बिगाड़ने के पीछे केंद्र सरकार ही जिम्मेदार है।

Related Articles

Back to top button