बाढ़ ने मचाई तबाही: वर्षो पहले ऐसा हुआ था जो आज कबीरधाम जिले के नदी नाले उफान पर, दर्जनों घरो में घुसा पानी और किया बेघर, शासन प्रशासन की तैयारी फेल…
कवर्धा. कबीरधाम जिले की सभी प्रमुख नदी और नाले उफान पर हैं। लगातार बारिश से हाफ नदी में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई। हाफ नदी का पानी आसपास के एक दर्जन से अधिक गांवों में घुस गया। घर, स्कूल सहित सभी जगह पानी-पानी हो गया। कई स्थानों पर पुल से ऊपर ही पानी बहने लगा। इससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। खैरझिटी गांव में में कच्चे मकान गिर गए।
मामला- विगत रात्रि में हाफ नदी खैरझिटी पुराना ग्राम पंचायत खैरझिटी पुराना विकासखंड पंडरिया जिला कबीरधाम में भयंकर बाढ़ देखने को मिला ऐसा बाढ़ आज से पहले लगभग 50 साल पहले आया था ऐसे गांव के लोग बता रहे थे बाढ़ रात्रि में 9:00 प्रारंभ हुआ जोकि 11:00 से 2:00 तक अपनी भयंकरउफान स्थिति में थी जिसके चलते गांव का रास्ता बंद हो चुका था रास्ते में करीब 15 फीट पानी तीव्र गति के साथ के बह रही थी कई लोगों की मकानों में पानी घुस गया खलिहान में पानी घुस गया भूसा पैरा बह गया और दुखद यह रहा कि यादव परिवार और निषाद परिवार के चार मकान ढह गया और कोटवार के घर में भी पानी घुस गया था पूरे रात और लोग अपनी सामानों की सुरक्षा के लिए इधर-उधर भटकते रहे सबसे बड़ी दुख जब लगी जब उनकी बच्चे रात में बगैर खाना खाए रहे और रास्ता खुलने के बाद जब हम उनके घर सुबह 5:00 बजे पहुंचे तो खाना बन रहा था बच्चे रो रहे थे बारिश बहुत तेज थी भगवान की बहुत-बहुत कृपा रही जो बारिश रात में ही रुक गई अन्यथा और भी स्थिति भयानक हो सकती थी और इसमें यदि भगवान की कृपा देखें तो बाढ़ रात्रि में आया तो ज्यादा जनधन की हानि नहीं हुई अन्यथा हाफ नदी में बाढ़ आने में देरी नहीं लगता और रौद्र रूप को धारण करने में भी देरी नहीं लगता सुबह प्रशासन के द्वारा मदद के लिए तहसीलदार और पटवारी साहब पहुंचे थे उनको उचित मुआवजा मिल जाए जिससे उसका जीवन आसान हो जाए
बाढ़ से बचाव का दावा करने वाले शासन प्रशासन की तैयारी पूरी तरह फैल नजर आ रही हैं कबीरधाम जिले में पिछले 2,3 दिनों में जमकर बारिस हुई है जिससे कई परिवार प्रभावित हो गया उन लोगों के पास न रहने के लिए मकान न खाने के लिए राशन न कपड़ा हैं ऐसे में शासन की योजनाओं का क्या मतलब को समय में दिखी परिवार को काम न आये
जबकि केंद्र सरकार द्वारा बाढ़ पीड़ित परिवार के लिए अलग से योजना तैयार किया गया है जो बारिश के पूर्व ही उन सभी स्थानों का सर्वे कर पूरी किया जाता है लेकिन शासन ने नही किया है तभी तो आम जनता जो आज पीड़ित हुए हैं ओ सभी शासन से मदत की आस लगाए हुए बैठे हैं फिर हाल आस पास के लोग उनकी मदत के लिए आधी रात को पहुंचे जिसमे सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश जायसवाल,ग्राम पटेल, पुरषोत्तम,अवधेश के द्वारा घटना स्थल पहुंच कर मदत की