रायपुर जिला
12 जाति समूह आदिवासी वर्ग में शामिल, छिड़ा क्रेडिट वार

कई वर्षों की पीड़ा से आदिवासी समाज को मुक्ति मिली: डॉ. रमन
रमन के आरोप- कांग्रेस जन घोषणा पत्र के 36 में से 19 विंदुओं पर काम ही शुरू नहीं हुए
रायपुर (जसेरि)। 25 जुलाई को राज्यसभा से छत्तीसगढ़ में समुदायों को एसटी सूची में शामिल करने का विधेयक पारित हो गया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने 12 जनजाति समुदायों को अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल करने पर कहा है कि आजादी के बाद से महज़ लिपिकीय त्रुटि के कारण पिछले 70 वर्ष से अपने संवैधानिक अधिकारों और आरक्षण के लाभ से वंचित 12 जनजाति समुदायों के लोग अब अपना स्वर्णिम भविष्य गढ़ पाएंगे। वहीं इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा है कि आदिवासियों को पीढिय़ों तक लाभ देगी।