बिलासपुर जिला

दंपति को 3 भाइयों ने लगाया चूना, 20 और मामले में निकले आरोपी

बिलासपुर। दूसरे की जमीन दिखाकर धोखाधड़ी कर लाखों रुपए की ठगी करने के आरोपी तीन भाइयों को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ 20 से अधिक लोगों से फर्जीवाड़ा करने का आरोप है। सरकंडा की अंजना खरे ने अखबारों में विज्ञापन देखकर जमीन दलाल संतोष जायसवाल, सचिन और संदीप जायसवाल को 3.25 लाख रुपए एडवांस दिया। इन दलालों ने उनसे एक जमीन दिखाकर 25 लाख रुपए में मकान बनाकर देने का वादा किया।

इकरारनामा के दौरान जमीन में दूसरे का नाम देखकर महिला तथा उसके पति अतुलकांत को आशंका हुई, तब वे रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे। वहां जानकारी मिली कि इन लोगों ने कई लोगों के साथ इसी तरह की धोखाधड़ी की है। बीते सोमवार को संतोष और संदीप किसी काम से रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे तो इसकी जानकारी पीड़ितों को मिली। वहां पर पीड़ित उन दोनों की पिटाई करने लगे तो वे किसी तरह भाग खड़े हुए। सरकंडा थाने में पीड़ितों ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने खोजबीन करके तीनों दलालों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें संतोष और संदीप सगे भाई हैं तो तीसरा आरोपी सचिन भी रिश्ते में भाई है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की करीब 20 शिकायतें मिली हैं। ठगी की रकम एक करोड़ रुपए के आसपास है। जानकारी के मुताबिक पुलिस के पास पहले से ही इनके खिलाफ शिकायतें थी लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के पास शिकायत पहुंची तो उन्होंने कड़ी कार्रवाई का निर्देश सरकंडा पुलिस को दिया।

Related Articles

Back to top button