महासमुन्द जिला

जन चौपाल में कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं

महासमुंद। जिला कलेक्ट्रेट में सोमवार को होने वाली जन चौपाल में आज अपर कलेक्टर दुर्गेश कुमार वर्मा ने जिले के आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार निराकरण के लिए निर्देश दिए।

जनदर्शन में ग्रामीण एवं शहरी 43 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किए। इनमें महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम अछोला के संतोष कुमार यादव ने पट्टा प्रदान करने, ग्राम भलेसर की अनिता ध्रुव ने वर्षा के कारण टूटे हुए मकान का मुआवजा दिलाने, ग्राम परसदा के खोमन ध्रुव ने आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने, ग्राम तुमगांव की कांता साहू ने कृषि कार्य के लिए विद्युत कनेक्शन हेतु एवं ग्राम नांदगांव की टिकेश्वरी निषाद ने राशन कार्ड के संबंध में आवेदन सौंपे। इसी तरह बागबाहरा विकासखंड के ग्राम तमोरा केजोहनराम ने भूमि सीमांकन कराने के लिए आवेदन दिए। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर  श्रीमती मिषा कोसले सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button