छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला

विशेष सफाई अभियान में विधायक व महापौर हुए शामिल होकर सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के दिये निर्देश:

सफाई का निरीक्षण करने मोहन नगर पहुँचे विधायक व महापौर अधिकारियों से कहा बारिश से पूर्व करा लें नालों की सफाई:

दुर्ग| नगर पालिक निगम विधायक अरुण वोरा महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज सुबह शहर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 13 के मोहन नगर क्षेत्र का दौरा किया। विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। वार्ड के नागरिकों ने मोहन नगर के आसपास के क्षेत्र में नाली व सड़क की सफाई के लिए समस्या बताई। विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने नालियो की समुचित सफाई करने के साथ ही शहर की सभी बड़ी व छोटी नालियों की चरणबद्ध तरीके से सफाई करने निर्देश दिए।

इस दौरान जलकार्य विभाग प्रभारी संजय कोहले व नागरिको ने वार्ड के जगहों की समस्याओं से अवगत कराया। विधायक और महापौर ने सार्वजनिक स्थलों की साफ- सफाई की व्यवस्था को देखी। लोगो से फीडबैक लिया कहा कि सभी नाली की सफाई हो रही है और वार्डो के नालियों की साफ सफाई के साथ-साथ सार्वजनिक क्षेत्रो में बेहतर सफाई के लिए संबंधित वार्ड के स्वच्छता निरीक्षक एवं सफाई दरोगा एवं वार्ड सुपरवाईजर को वार्डो एवं सड़कों में साफ सफाई को और बेहतर किया जा सके। साथ गलीयो के पोल में प्रकाश व्यवस्था को भी ध्यान में रखने की बात कही। साफ सफाई का निरीक्षण करने मोहन नगर पहुँचे विधायक व महापौर अधिकारियों से कहा बारिश से पूर्व करा लें नालों की सफाई।निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,अतिक्रमण अधिकारी शिव शर्मा,राजेन्द्र ढाबाले, सुरेश केवलानी आदि मौजूद रहे।महापौर धीरज बाकलीवाल ने सफाई दरोगा व सुपर वाइजर को वार्डो में नियमित स्वच्छता कार्यो की मॉनिटरिंग करने की बात कही।उन्होंने कहा कि शहर के नागरिको को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए निगम हर संभव प्रयास कर रहा है।

Related Articles

Back to top button