ओवर स्पीड वाहन चलाने वाले चालको से छीना जाये ड्राइविंग का हक, इनकी लापरवाही बन गयी है, दूसरों के जान की दुश्मन
ओवर स्पीड वाहन चलाने वाले चालको से छीना जाये ड्राइविंग का हक, इनकी लापरवाही बन गयी है, दूसरों के जान की दुश्मन

तहलका न्यूज़ दुर्ग// सड़क हादसे मे रोज कई बेगुनाह, मासूम लोगो को अपनी जान गवानी पड़ रही है, इसका मुख्य कारण लापरवाह वाहन चालक भी है, जिन लोगो को ओवर स्पीड मे वाहन चलाने का शौक चढ़ा रहता है, वे लोग सामने कोई ऑब्जेक्ट आ जाने पर unbalance होकर एक्सिडेंट के शिकार हो जाते है और साथ मे दूसरे बेगुनाहों को भी चपेट मे ले लेते है। ऐसे मे ओवर स्पीड मे वाहन चलाने वाले चालको से ड्राइविंग का हक ही छीन लेना चाहिए, ताकि दूसरा और कोई भी ओवर स्पीड मे गाड़ी चलाने की गुस्ताखी न करें। इसी ओवर स्पीडिंग के केस मे पुरानी भिलाई में फिर एक लापरवाह तेज रफ्तार मोटर साइकिल ने फोरलेन सड़क पर आटो से उतरकर पैदल सड़क पार कर रही युवती को ज़ोर से टक्कर मार दी जिससे युवती की मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार की सुबह 11.30 बजे के लगभग बिजली कॉलोनी के पहले गेट के पास यह दर्दनाक घटना हुई। गतवा तालाब पार निवासी मृतका मीनाक्षी वर्मा (20 वर्ष) भिलाई चरोदा नगर निगम में भाजपा पार्षद व नेता प्रतिपक्ष राम खिलावन वर्मा की बेटी है। मामले में पुलिस ने आरोपी मोटर साइकिल चालक को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार मीनाक्षी वर्मा कोचिंग क्लास से लौट रही थी। वह चरोदा की ओर से आटो में आकर भिलाई-3 में रेलवे कॉलोनी के पास उतरने के बाद फोरलेन सड़क को पार कर बिजली कॉलोनी के पहले गेट की ओर जा रही थी। डिवाइडर पर पैदल वालों के लिए छोड़ी गई जगह से वह सड़क पर उतरी ही थी कि दुर्ग से रायपुर की दिशा में तेज रफ्तार से जा रहे मोटर साइकिल चालक ने उसे टक्कर मार दिया। हादसे में सिर पर गंभीर चोट लगने से सड़क पर खून बिखर गया और मौके पर ही मीनाक्षी वर्मा की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची भिलाई-3 पुलिस ने शव को शास्त्री हास्पिटल सुपेला मरच्यूरी भिजवा दिया। मृतका मीनाक्षी वर्मा के पिता राम खिलावन वर्मा भिलाई चरोदा नगर निगम में भाजपा से दो बार के पार्षद हैं। इस कार्यकाल में उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। मीनाक्षी 4 बहनों में तीसरे नंबर की बहन थी।