सूरजपुर जिला

सरकारी राशन दुकान की हो रही थी हेराफेरी, शिकायत मिलने पर खाद अधिकारी से हुई शिकायत

सरगुजा। उदयपुर विकासखंड में माझी जनजाति के लोगों को सरकार द्वारा दिए जाने वाले राशन पिछले 4 से 5 महीने से नहीं दिया गया है. जिससे गुस्साए ग्रामीण जिला मुख्यालय अंबिकापुर के खाद्य अधिकारी के कार्यालय पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से अधिकारी को अवगत कराया.

उदयपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत पेंड्रखी के आश्रित ग्राम पहाड़ कोरजा में 100 से ज्यादा परिवार रहते हैं. जहां 34 राशन कार्डधारियों को पिछले 4 से 5 महीनों का राशन नहीं मिला है. वहीं ग्रामीणों ने राशन दुकान संचालक पर राशन नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कई महीनों से टालमटोल कर राशन का वितरण नहीं किया जा रहा है. जिससे वे मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करने को मजबूर हैं.

जिले के सहायक खाद्य अधिकारी जागेश्वर राम भगत ने बताया कि उदयपुर विकासखंड से आए ग्रामीणों द्वारा पिछले कई महीनों से राशन नहीं मिलने की शिकायत की गई है. जिसकी जांच के लिए तत्काल खाद्य निरीक्षक के द्वारा राशन दुकान संचालक के स्टॉक की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. जिसमें दोषी पाए जाने पर दुकान संचालक पर कार्रवाई करने की बात कही है.

Related Articles

Back to top button