रेलवे पटरी चोरी करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने मौके से किया गिरफ्तार
दिल्ली-एनसीआरभारतराज्यछत्तीसगढ़विश्वमनोरंजनवीडियोखेलधर्म-अध्यात्मविज्ञानप्रौद्योगिकीCG-DPREPaperCOVID-19व्यापारजरा हटकेलाइफ स्टाइलसम्पादकीयPhoto Stories BREAKING भारत ने उठाया ये बड़ा कदमनोट करें रेसिपी, सिर्फ 10 मिनट में बनाएं रोड साइड चीज़ चटनी सैंडविच6 लाख रुपए की धोखाधड़ी मामले में आरोपी गिरफ्तार”क्या हम अपनी आवाज़ नहीं उठा सकते…” मणिपुर मुद्दे पर संसद में गतिरोध के बाद संजय राउतओडेसा पर रूसी हमले में 1 की मौत, ऐतिहासिक गिरजाघर को नुकसानएचसीयू के छात्रों ने, ऊंची सीयूईटी फीस का विरोध कियाअब, भारतीय अपने फेसबुक मित्र से मिलने के लिए पाकिस्तान जाती हैबारिश का दौर हुआ शुरू, खेतों में पानी भराइक्वाडोर के मंटा शहर के मेयर की हत्या: राष्ट्रपति लासोमेडिकल आधार पर सत्येन्द्र जैन को पांच सप्ताह की अंतरिम जमानत अवधि बढ़ाई गई Home/राज्य/छत्तीसगढ़/रेलवे पटरी चोरी करने… छत्तीसगढ़ रेलवे पटरी चोरी करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने मौके से किया गिरफ्तार ₹335.51 jantaserishta.com24 July 2023 1:57 PM x DEMO PIC हमें फॉलो करें रात्रि गश्त पार्टी द्वारा दबोचा गया. रायपुर: चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को रात्रि गश्त को मुस्तैदी पूर्वक करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक 22-23.07.2023 की दरम्यानी रात्रि थाना प्रभारी मंदिर हसौद द्वारा अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र में गश्त किया जा रहा था, कि गश्त के दौरान थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोपरा से नारा के मध्य स्थित रेलवे लाईन के किनारे एक चारपहिया वाहन खड़ी थी तथा कुछ व्यक्ति वाहन में कुछ सामान रख रहे थे, जिस पर पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा पास जाने पर व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें टीम के सदस्यों द्वारा दौड़ाकर घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम यशवंत मारकण्डेय, देवनाथ भारद्वाज, गोकुल प्रसाद खण्डेलवाल, एवन मारकण्डेय एवं चंदन कुमार होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा रेलवे लाईन के किनारे रखीं रेलवे पटरी को गैस कटर से काटकर चोरी कर ले जाना बताया गया, जिसकी सूचना थाना प्रभारी मंदिर हसौद निरीक्षक रोहित मालेकर द्वारा चौकी प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल चौकी मंदिर हसौद को दिया गया।