दुर्ग जिला

भिलाई स्टील प्लांट में मिला एक वरिष्ठ कर्मचारी का शव मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

दुर्ग. भिलाई में स्थापित स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड की ध्वजवाहक इकाई भिलाई स्टील प्लांट में एक वरिष्ठ कर्मचारी का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. दरअसल सुबह जब कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंचे तो मृत हालत में कर्मचारी को देखने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी.

कर्मचारी को मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत कर्मचारी का शव मर्चुरी में भिजवा दिया गया है. फिलहाल परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है.

आपको बता दें कि फाउंड्री एंड पैटर्न शॉप में 55 साल के मास्टर ऑपरेटर राजेश उईके नाइट शिफ्ट में कार्य कर रहे थे. ज सुबह उनका शव नल के पास पड़ा मिला. इसकी सूचना पुलिस को गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा कि राजेश की मौत कैसे हुई. फिलहाल भठ्ठी थाना पुलिस की विवेचना जारी है.

Related Articles

Back to top button