छत्तीसगढ़ स्पेशल

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर: इंटरनेट में इंटरनेट जुआ खेलने और वाहन चलाने का प्रचार करने वाला गिरफ्तार

[ad_1]

प्रकाशन तिथि: | शनि, 31 दिसंबर 2022 03:51 अपराह्न (IST)

रायपुर। इंटरनेट मीडिया में तेज गाड़ी का वीडियो प्रसारित करने और प्रचार-प्रसार करने वाला ऑनलाइन जुआ खेलने वाला बाबू खेमि अर गुलशन को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी बाबू खेमेन ने इंस्टाग्राम में अपने चार पहियों वाले वाहन को अत्यधिक तेज एवं ठीक से दौड़ते हुए गली-गलौज करने का वीडियो प्रसारित किया था। इसके साथ ही इंटरनेट मीडिया के प्लेटफॉर्म में ऑनलाइन बैटिंग एप गजानंद बुक में जुआ खेलने से जुड़ा भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा था।

बता दें बाबू खेतानी एकदम गुलशन का वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया। दोषी ड्राइव पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत तीन हजार रुपये की अतिरिक्त कार्रवाई करने के साथ ही आनलाइन जुआ खेलने से संबंधित प्रचार-प्रसार करने पर थाना सिविल लाइन में प्रतिबंधात्मक क्रम के तहत कार्रवाई की गई है। 28 साल की उम्र में गिरफ्तार पड़ोसी बाबू खेमोनी एकदम गुलशन उम्र 28 साल की मारी इन क्लोजी कालोनी टटीबंध थाना आमनाका रायपुर का निवासी है।

एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट का सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई

इसी कड़ी में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट का सटोरियों के खिलाफ ताबड़ तोड़ कार्रवाई की जा रही है। अलग-अलग जगहों पर सट्टा संचालित करने वाले कुल 20 सटोरिये गिरफ्तार किए गए हैं। वहीं सटोरियों के पास से नगदी 23,630 करोड़ सहित सट्टा-पट्टी भी ज़ब्त कर ली गई। रंजीत यादव उम्र 23 साल निवासी पंडरी ताजनगर सिविल लाईन, श्रवण भारती उम्र 37 साल निवासी बेहरा कालोनी सिविल लाइन, आकाश बैरागी उम्र 25 साल निवासी पंडरी बाजार पास सिविल लाइन रायपुर, मुकेश सागर उम्र 35 निवासी कुकुरबेड़ा आमाना का रायपुर। इमरान खान की उम्र 35 साल निवासी नेहरू नगर कोतवाली रायपुर, जय ताण्डी उम्र 45 साल निवासी नेहरू नगर कोतवाली रायपुर, घनश्याम शर्मा उम्र 43 साल निवासी पचपेढ़ी नाका टिकरापारा रायपुर, नागेश प्रताप उम्र 30 साल निवासी चंगोराभाठा डी.डी.नगर रायपुर, रवींद्र वालिया रायपुर 49 साल निवासी गोलबाजार रायपुर, विक्की तिवारी उम्र 28 साल निवासी कुशालपुर पुराना दर्ज रायपुर, जगन्नाथ ताण्डी उम्र 35 साल निवासी महादेव घाट पास डी.डी.नगर रायपुर, मो. इमरान उम्र 23 साल का निवासी वैजनाथपारा कोतवाली रायपुर सहित अन्य को गिरफ्तार किया गया है।

के द्वारा प्रकाशित किया गया: विनीता सिन्हा

नईदुनिया लोकल
नईदुनिया लोकल

[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button