मुंगेली जिला

HERO Bike Showroom में सुबह फिर लगी आग, सब कुछ जलकर खाक, करोड़ों का नुकसान

लोरमी. महेश हीरो शोरूम में कल रात की आग बुझने के बाद आज सुबह करीब 7 बजे दोबारा आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि कल रात दमकल को आग लगने की सूचना दी गई थी. लेकिन देर से पहुंचने से शोरूम में रखा करोड़ों का सामाम जलकर खा हो गया. जानकारी के मुताबिक रात करीब 3 बजे आग पर काबू पाया गया. वहीं आग लगने से अंदर रखी गाड़ियां ब्लास्ट होना शुरू हो गई थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों को वहां से हटाया गया.

इस आगजनी में शोरूम संचालक को लाखों रुपये का नुकसान हो गया है. लोरमी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधीडीह की घटना है. रात में लगी आग इतनी भीषण थी कि पल भर में शोरूम जलाकर राख हो गया. गाड़ियां खाक में तब्दील हो गई हैं.

कल रात घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोरमी एसडीओपी माधुरी धिरही सहित पुलिस की टीम पहुंची थी. कड़ी मशक्कत के बाद भी तीन-तीन दमकल आग पर काबू नहीं पा पा रहे थे. वहीं रिहायशी इलाके में आगजनी की घटना से आसपास में दहशत का माहौल हो गया था.

जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत लोरमी के अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला के घर के ठीक बाजू में आग लगी थी. हालांकि नगर पंचायत का दमकल वाहन घंटों बाद मौके पर पहुंचा, जिसके चलते आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका था. देर रात कई घंटो की मेहनत के बाद आग को कंट्रोल किया गया. हालांकि तब तक शोरूम की सारी गाड़ियां और सामान खाक हो चुके थे.

Related Articles

Back to top button