नियमितीकरण की मांग को लेकर हजारों संविदा कर्मचारी आज से आमरण अनशन पर

रायपुर। प्रदेशभर के संविदा कर्मचारी (Contractual Employees) नियमितीकरण की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन उनकी नियमितीकरण (regularization) पर सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है. कर्मचारियों ने हरेली तिहार के दिन गेड़ी चढ़कर जेल भरो आंदोलन किया. उसके बाद अब आंदोलनकारी बड़ी संख्या में आमरण अनशन पर बैठ गए हैं.
नवा रायपुर स्थित तूता मैदान से प्रदेशभर के संविदा कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर बीते 3 जुलाई से आंदोलनरत हैं. वहीं आज से संविदा कर्मचारी अन्न- जल को त्याग करते हुए अनवरत अनशन में बैठ गए हैं. संविदा कर्मचारियों का कहना है कि नियमितीकरण की मांग को गांधीवादी तरीके से सरकार तक पहुंचाएंगे. करो या मरो की स्थिति में संविदा कर्मचारी बिना अन्न, बिना जल ग्रहण किए इस आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे. हजारों की संख्या में संविदा कर्मचारी घरना स्थल पर उपस्थित होकर अनशन में बैठे कर्मचारियों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं.