बिलासपुर जिला
रेलवे द्वारा आज कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस और बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर ट्रेन रद्द
बिलासपुर। अगर आप भी रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं या आज कहीं ट्रेन से सफर करने जा रहें है तो ये खबर आपको लिए बड़े काम की है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक बार फिर यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। रेलवे द्वारा आज कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस और बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल भी रद्द कर दिया गया है।
दरअसल, दुर्ग-भिलाई नगर के बीच रोड ओवरब्रिज निर्माण जारी है, जिसके चलते ट्रेनों को रद्द किया गया है। हालहि में 14 से लेकर 18 जुलाई तक आधास दर्जन से ज्यादा लोकर ट्रेनों के साथ शिवनाथ सहित कुछ एक्सप्रेस और इंटरसिटी को रद्द कर दिया गया था। वहीं, आज फिर कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस और बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल भी आज रद्द कर दिया गया है।
आज ये दो ट्रेनें रहेंगी रद्द-
कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द
बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द