BJP ईमानदारी से चर्चा करें, विधानसभा सत्र को लेकर बोले मंत्री कवासी लखमा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज से विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत होने जा रही है। आज पहले दिन सदन में 11 बजे से कार्यवाही शुरू होगी। इसी बीच विधानसभा सत्र को लेकर मंत्री कवासी लखमा का बयान सामने आया है। मंत्री लखमा ने कहा कि BJP अविश्वास प्रस्ताव ला रही है। सरकार जवाब देने के लिए तैयार है। BJP ईमानदारी से चर्चा करें। प्रस्ताव लाकर सिर्फ हल्ला न करें।
मंत्री कवासी लखमा ने विधानसभा सत्र को लेकर आगे कहा कि आज पूरे देश में छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा है। मौजूदा विधानसभा का अंतिम सत्र है। पक्ष विपक्ष को जनता के मुद्दे पर चर्चा करके देश में एक संदेश देना चाहिए। बता दें कि पांचवी विधानसभा का आखिरी सत्र आज से शुरू हो रहा है जो 21 जुलाई तक चलेगा।
वहीं दैनिक कार्यसूची में सदन के दिनभर चलने का उल्लेख हैं। मार्च में हुए बजट सत्र के शेष कार्यों को पटल पर रखा जाएगा। मानसून स्तर में विधायक चंदन कश्यप और पुन्नूलाल मोहले ध्यानाकर्षण लाएंगे। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2023-24 का प्रथम अनुपूरक बजट भी लाया जाएगा। इस पूरे सत्र के हंगामेदार रहने के आसार है।