धमतरी, बड़ा खुलासा: युवक की चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार, थाना परिसर में चला जमकर लात घूंसे, जानिए क्या है पूरा मामला…

धमतरी| युवक की हत्या मामले का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा। इस केस में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। खुलासे के बाद मरने वाले युवक के परिजनों और उसके वार्ड के लोगों ने थाने में ही जमकर हंगामा किया और कहने लगे कि चलो अब इन हत्यारों को हमारे हवाले कर दो। जब पुलिस ने उन्हें समझाया तो नहीं माने और नारेबाजी करने लगे। पुलिस से बदसलूकी की गई। फिर भी जवान उन्हें समझाते रहे, फिर भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो इनकी थाना परिसर में लात-घूंसें और लाठी से जमकर पिटाई हुई। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। इस मामले में भी डीएसपी के के वाजपेयी ने कार्रवाई करने की बात कही है।
पैसे लेने गया था युवक
21 अप्रैल को योगेश नेताम(25) अपने दो दोस्तों के साथ कारगिल चौक में यहां किसी से पैसा लेने गया था। वहां से रात के वक्त वह लौट रहा था। इस दौरान संजय अपनी बाइक में हवा डलवाने के लिए डिकेश ऑटो सेंटर में रुका था। तभी पांचों आरोपी गणेश राजपूत, भूपेन्द्र साहू उर्फ बिट्टू, प्रतीक राव, वेदप्रकाश उर्फ प्रकाश उपाध्याय, संजय सोनकर उर्फ संजू मौके पर पहुंच गए थे।
गाली देने के बाद शुरू हुआ झगड़ा
यहां पहुंचते ही गणेश राजपूत और उसके साथियों ने संजय को गाली देना शुरू कर दिया। इसके बाद यहां शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने चाकू निकाला और संजय नेताम की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर मौके से सभी भाग निकले थे। संजय ऑटो चलाने का काम करता था
पुरानी रंजिश के चलते मारा था चाकू
इस मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया था। आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इस बीच पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पकड़ लिया था। जिसका खुलासा किया गया है। आरोपियों ने पुरानी रंजिश में संजय की हत्या करनी की बात कबूल की है। इसी सूचना पर लोग पहुंचे थे। जहां उनकी पिटाई कर दी गई है। इसके अलावा पुलिस ने पांचों आरोपियों का जुलूस भी निकाला है।