अंधविश्वास के चलते पोते ने दादी की त्रिशूल से हत्या कर खून से शिवलिंग का किया अभिषेक
अंधविश्वास के चलते पोते ने दादी की त्रिशूल से हत्या कर खून से शिवलिंग का किया अभिषेक

तहलका न्यूज़ दुर्ग// जिले में हत्या का एक मामला सामने आया है जहां अंधविश्वास के चलते पोते ने दादी की त्रिशूल मारकर हत्या कर दी है । यह पूरा मामला शनिवार की रात का है जहां नंदिनी थाना क्षेत्र के ग्राम ननकट्टी में दादी रुक्मणी गोस्वामी और उसका पोता गोविंद गोस्वामी जो एक साथ घर में रहते थे। जहां पोते ने दादी की त्रिशूल मारकर जान ली। इसके बाद दादी के खून से पास में स्थित शिव मंदिर में जाकर भगवान का अभिषेक कर दिया। जहाँ खून से उसने श्री शिवाय नमस्तुभ्यं भी लिखा। हालांकि आरोपी ने खुद को भी त्रिशूल से चोट पहुंचाई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर अस्पताल पहुंचा दिया है। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने शिवलिंग के अभिषेक के लिए खून कम पड़ने पर खूद भी आत्महत्या करने की कोशिश की। सूचना मिलते ही तत्काल नंदिनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।