बिलासपुर जिला

बिजली की अस्थाई कनेक्शन के कारण एक मजदूर को गवानी पड़ी अपनी जान

बिलासपुर। कोटा में अवैध बिजली कनेक्शन ने एक मजदूर की जान ले ली। दरअसल, एक मजदूर पैदल ही अपने घर लौट रहा था। इस दौरान रास्ते पर बिजली का तार गिरा हुआ था, युवक उसकी चपेट में आ गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार, रतनपुर थाना क्षेत्र के गांव भरवीडीह में रहने वाला 42 वर्षीय मजदूर प्रहलाद कमल सेन पिता राम कमल सेन बिलासपुर मजदूरी के लिए जाता था। हर दिन की तरह वह शनिवार को भी वह बिलासपुर गया हुआ था। शाम करीब 8 बजे वह बस से रानी गांव पहुंचा, फिर वहां से वह पैदल ही अपने गांव भरवीडीह के लिए कच्चे रास्ते से जा रहा था.

रास्ते में ही सिंघरी के प्लॉट में अनीश गौरहा ने कृषि कार्य के लिए अस्थाई रूप से बिजली का कनेक्शन लिया था, जिसका तार टूट कर जमीन पर गिरा हुआ था। पैदल जा रहा प्रहलाद कमल सेन उसी बिजली तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से उसकी वहीं पर मौत हो गई। रात भर प्रहलाद कमल सेन का शव वहां पड़ा रहा। सुबह कुछ लोगों की नजर उस पर पड़ी जिसके बाद पुलिस और परिजनों को सूचना दी गई। बता दें कि, प्रह्लाद मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। उसके परिवार में पत्नी के अलावा चार बेटी और एक बेटा है। पूरा परिवार प्रहलाद कमल सेन पर ही आश्रित था। उसकी मौत से परिवार के पर भारी विपदा टूट पड़ी है।

 

Related Articles

Back to top button