‘भ्रष्टाचार’ पर निशाना बनाकर बघेल के गढ़ में सेंध लगाने की बीजेपी की कोशिश
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा, अपने लिए सबसे बड़ी चुनौती भारतीय जनता पार्टी भूपेश बघेल सरकार को मान कर चल रही है। यही कारण है कि अब राज्य से लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व तक ने राज्य सरकार की घेराबंदी की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ की खास अहमियत है क्योंकि यह ऐसा राज्य है जहां कांग्रेस सबसे ज्यादा मजबूत है और इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही है।
वहीं भाजपा इस राज्य को अपने लिए सबसे बड़ी चुनौती मानकर चल रही है, लिहाजा पार्टी ने नई रणनीति पर काम करते हुए भूपेश बघेल की सरकार को ही घेरने की दिशा में कदम तेजी से बढ़ाना शुरू कर दिया है। राज्य की सियासी स्थिति पर गौर करें तो एक बात साफ होती है कि 90 विधानसभा सीटों में से 71 पर कांग्रेस का कब्जा है, वहीं भाजपा के पास 14 विधायक हैं। इसके अलावा लोकसभा की 11 सीटों में से नौ पर भाजपा का कब्जा है तो दो कांग्रेस के खाते में है।