बिलासपुर जिला

बिलासपुर में एक कार सवार की लापरवाही से चली गई एक महिला की जान

बिलासपुर। कई बार छोटी सी लापरवाही की कीमत जान देकर चुकानी पड़ती है. ऐसा ही घटना बिलासपुर के कोतवाली थाना में हुई. जहां एक कार सवार की लापरवाही से एक महिला की जान चली गई. बेटे की हालत गंभीर है.

शनिवार को कोतवाली थाना क्षेत्र में खड़ी कार का दरवाजा अचानक खोल देने से पीछे से आ रहे बाइक सवार मां बेटे टकराकर गिर गए. हादसे में महिला को गंभीर चोट आई. जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए सिम्स अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

लिंगयाडीह का रहने वाला अभय कश्यप अपनी मां उषा कश्यप को बाइक नंबर CD डीलक्स सीजी 10EH 7537 से लेकर कतियापारा जा रहा था. इसी दौरान मधुबन रोड हनुमान मंदिर के पास कटघोरा के रहने वाले शुभम जायसवाल ने अपनी स्विफ्ट डिजायर कार सीजी 12 बीडी 3549 को सड़क पर रोका. कार रोकने के बाद अचानक उसने दरवाजा खोल दिया, जिससे पीछे से आ रहे बाइक सवार मां बेटे दरवाजा से टकराकर गिर गए.

 

Related Articles

Back to top button