अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

कोचिंग सेंटर के छात्र छात्राओं एवं शिक्षक गणों को दुर्ग पुलिस द्वारा हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट बांधने के लिए किया प्रेरित

तहलका न्यूज// दुर्ग पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता अभियान फॉलो गुड हेबिटस के तहत भिलाई में संचालित 10 कोचिंग सेन्टर में आने वाले कुल-850 छात्र/छात्राओं एवं शिक्षकगण को यातायात पुलिस की मूहिम से अवगत कराते हुए बताया गया कि यदि आप 21 दिन तक लगातार दो पहिया वाहन चालन के दौरान हेलमेट लगाने से और चार पहिया वाहन चालन के दौरान सीट बेल्ट लगाते हो तो 22वें दिन से वे आपके अच्छी आदत में सुमार हो जायेगा इसके पश्चात आप बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट लगाये वाहन चलाते है तो आपको स्वयं असुरक्षित एवं असुविधाजनक महसूस होता है और आपके अंदर एक अच्छी आदत सुमार हो जाती है।

कोचिंग सेन्टर में आने वाले छात्र/छात्राओं को यातायात पुलिस की इस 21 डे चैलेज को स्वीकार करते हुए अपना फोटो/वीडियों यातायात पुलिस के हेल्प लाईन नंबर 94791-92029 में सांझा किये जाने हेतु बताया गया साथ ही कोचिंग सेन्टर के संचालकों को बिना हेलमेट लगाये आने वाले छात्र/छात्राओं को समझाईस देते हुए यातायात पुलिस को अवगत कराने कहा गया।

Related Articles

Back to top button