बकरी चोर गिरोह सक्रिय, वाल का पुरा से चुराई 13 बकरियां
बिलासपुर. बिलासपुर में जिले में बकरी चोर गिरोह सक्रिय है, जो अलग-अलग इलाकों में घूम-घूमकर बकरियां चोरी कर रहे हैं। चोरों ने एक किसान के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया और उसके बाड़े से 20 बकरियों को चोरी कर लिया। घटना सीपत थाना क्षेत्र की है। एक दिन पहले ही बेलगहना चौकी क्षेत्र में 13 बकरी चोरी होने का मामला सामने आया था।
सीपत क्षेत्र के ग्राम दर्राभाठा पुटुवाडीह निवासी विक्रम सिंह सिदार ड्राइवर है और खेती किसानी करता है। इसके साथ ही वह बकरी पालन भी करता है। उसके पास 36 बकरे और बकरियां थीं। बुधावर की शाम बकरियों को चराने के बाद वह घर लेकर आया और बाड़े में बंद कर दिया। रात में खाना-खाने के बाद वह सो गया। गुरुवार की सुबह उसकी नींद खुली, तो दरवाजा बाहर से बंद था। उसने पड़ोसियों को अवाज देकर दरवाजा खुलवाया।
दरवाजा खुलने के बाद वह बकरियों को देखने के लिए बाड़े में गया। इस दौरान बाड़े में पांच बकरे, 10 बकरियों के साथ ही पांच मेमने भी गायब थे। विक्रम ने इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी। इसके साथ ही वह पूछताछ कर बकरियों को ले जाने वाले की जानकारी जुटाता रहा। बाद में उसने सीपत थाने पहुंचकर बकरी चोरी होने की शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर बकरियों की तलाश शुरू कर दी है।