बालोद जिला

गांव में दंतैल हाथीयों का आतंक, घर को तोड़ने के बाद फसलों को पहुंचाया नुकसान

बालोद. डौंडी परीक्षेत्र में दंतैल हाथी घुसकर उत्पात मचा रहा. इससे ग्रामीण दहशत में हैं. भानुप्रतापपुर के कलवर गांव की तरफ से डौंडी रेंज के पेवांरी गांव में रात 2 बजे दंतैल हाथी ने प्रवेश किया और गांव में उत्पात मचाया.

हाथी ने गांव के पक्के मकान को तोड़ने के साथ फसलों को भी नुकसान पहुंचाया. रातभर वन अमले की टीम गस्त करती रही. वहीं वन विभाग की टीम दर्जनभर से अधिक गांव में जाकर मुनादी कर लोगों को जंगल में न जाने की अपील की.
वर्तमान में हाथी का लोकेशन कक्ष क्रमांक 140 लिमऊडीही बताया जा रहा. दर्जनभर से अधिक गांव के लोगों ने दहशत में रात बिताई. सुबह किसान खेत जाने से भी डर रहे.

 डीएफओ ने ग्रामीणों से जंगल न जाने की अपील की

डीएफओ आयुष जैन में बताया कि हाथी से बचने के लिए हर तैयारियां कर ली गई है. बालोद जिले की सीमा में हाथी था. 2 दिन पहले से ही तैयारियां कर ली गई है, ताकि किसी प्रकार से कोई जन हानि न हो. हमारी टीम तैयार है. अंबिकापुर से भी ट्रेनिंग करके हमारी टीम आई है, जो लगातार काम कर रही है. अभी डौंडी रेंज में हाथी है. कोई भी व्यक्ति जंगल न जाएं. हाथी दिखाई देने पर वन विभाग को सूचना देने कहा गया है.

देखें VIDEO –

Related Articles

Back to top button