मानपुर मोहला

आज से फिर गुजेंगी सीतागांव स्कूल में किलकारियां, विधायक ने पालकों को शिक्षा मंत्री से कराया मुलाकात

शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद माने पालक एवं ग्रामीण, 26 जून से स्कूल में लटका हुआ था ताला

विदित हो की सीतागांव क्षेत्र के ग्रामीण सीतागांव में हायर सेकंडरी स्कूल उन्नयन के मांग को लेकर बेमुद्दत स्कूली बच्चों को शाला नही भेज रहे थे। 26 जून से स्कूल खुला था तब से ग्रामीण उन्नयन की मांग पूर्ण करो को लेकर सम्पूर्ण शाला परिसर में ताला लगा दिए थे। जिससे शाला परिसर में किसी भी प्रकार से शैक्षणिक गतिविधि बंद थी। प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के आला अधिकारी लगातार ग्रामीण एवं पालकों को मनाने में जुटी हुई थी परंतु बात नहीं बनी, प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद शिक्षक जरूर स्कूल जा रहे थे पर बच्चें नही पहुंच रहे थे और शिक्षा का मंदिर आज पर्यंत तक बच्चों के बिना सुना था।

इसी बीच विधायक इंद्रशाह मंडावी ने सीतागांव के स्थानीय जनप्रतिनिधी, सरपंच, पटेल, पालक संघ के साथ स्वयं रायपुर जाकर शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम से मुलाकात किया तथा उन्हें मामले से प्रत्यक्ष अवगत कराया। शिक्षा मंत्री ने विधायक एवं पालक संघ की बातों को गंभीरता से सुना एवं हायर सेकंडरी कक्षा के संचालन के लिए ठोस आश्वासन दिया। शिक्षा मंत्री ने पालकों से बच्चों को स्कूल भेजने का आग्रह किया जिससे बच्चों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ न हो, उन्होंने कहा की शासन लगातार शिक्षा के क्षेत्र में उन्नयन एवं नवाचार कार्य कर रही है आप सबकी मांग जायज है जिस पर गंभीरता से विचार किया जायेगा, यद्यपि वर्तमान में बच्चों को शाला नही भेजना सही निर्णय नहीं है आप सभी बच्चों को स्कूल जरूर भेजें। शिक्षा मंत्री के आश्वासन के पालक गण बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार हो गए हैं।

इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत मानपुर दिनेश शाह मंडावी, वन सभापति श्रवण बढ़ाई, सरपंच सुश्री चंदा मंडावी, वरिष्ठ कांग्रेसी राम प्रसाद भुआर्य, श्री सालिक मिंज, मानसाय धुर्वे, संकू पोरेटी, टटेकसा पटेल जगदीश तारम, अरविंद मुंगनकार उपस्थित रहे।

*बाइट-इन्द्रशाह मंडावी
शाला उन्नयन की मांग को लेकर पालक संघ नाराज थे, वे बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे थे। आज शिक्षा मंत्री जी से मुलाकात करवाया, आश्वासन मिलने पर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार हैं।

Related Articles

Back to top button