अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरेंछत्तीसगढ़ स्पेशलराजनांदगांव जिला

चौकी दामापुर थाना कुंण्डा जिला कबीरधाम (छ.ग.)। पत्नि, पति के घर नही आने पर पति ने भेजा ससुराल धमकी देने।

मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार 3 आरोपी फरार।

कवर्धा। दिनांक 30.10.22 को प्रार्थी दशरु उर्फ महावीर पिता फेरूराम साहु उम्र 53 साल सा. कोदवा चौकी दामापुर थाना कुंडा ने एक लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 29.10.22 के रात्रि करीब 7.00 बजे घर मे था उसी समय इसके घर के पास 04 आदमी कार क. सी.जी.08 ए.एस. 7287 मे आये इसके घर अंदर घुसा और तुम्ही दशरु साहु हो बोलकर धमकाने लगे कि तुम अपनी बेटी को उसके पति के घर क्यो नहीं भेजते हो अभी तुरंत भेजो नही तो जान से मार देंगे बोलकर धमकी देने लगे यह व इसकी लड़की गाली देने से मना किया एवं आप लोग कौन हो पूछा तो वे सभी बताये कि हमे देवा साहु कवर्धा वाले ने धमकाने भेजे है बोले तब प्रार्थी चिल्लाये तो गांव के कुछ लोग इकठठा होने लगे तब चारो व्यक्ति वहां से भाग गये कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया तब उक्त रिपोर्ट की सूचना चौकी प्रभारी दामापुर सहायक उप निरी. रघुवंश पाटिल के द्वारा  पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डा. लाल उमेंद सिंह, अति०पुलिस अधीक्षक महोदय मनीषा ठाकुर तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया महोदय पंकज कुमार पटेल एवं थाना प्रभारी कुंडा आनंद शुक्ला को दिया गया जो मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय  डा. लाल उमेद सिंह अति०पुलिस अधीक्षक महोदय  मनीषा ठाकुर के निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया महोदय  पंकज कुमार पटेल के मार्गदर्शन मे पतासाजी किया जो थोड़ी देर बाद पता चला कि ग्राम अमलीमालगी मे उक्त कार रोड में क्षतिग्रस्त हालात में है कि सुचना पर मौके पर जाकर कार का मुआयना कर नंबर देखकर मालिक के बारे में पता किया जो राकेश मिश्रा राजनांदगांव वाले का होना पाया जिसे संपर्क किया जो बताये कि इसकी कार को इसका चालक हेमलाल साहु ने खिलेश पांडया, पवन कंवर एवं आदर्श बघेल प्रभातनगर लालबाग थाना बसंतपुर राजनांदगांव वाले के साथ दिनांक 29.10.22 को कवर्धा ले गये है तब चारों आरोपी के घर मे दबिश दिया जो हेमलाल साहु व पवन कंवर मिले जिसे हिरासत मे लेकर बारीकी से पूछताछ किया जो बताये कि देवा साहु कवर्धा वाले ने इसकी पत्नि मायके में है जो इसके घर नही आ रही है जिसे अपने ससुर ( प्रार्थी) को धमकाने भेजा जाना बताये कि आरोपी पवन कंवर एवं हेमलाल साहु को आज दिनांक 31.10.22 को गिरप्तार कर मान न्यायालय पेश किया कार को जप्त किया गया है शेष आरोपी फरार है जिसका पतासाजी किया जा रहा है।

 

Related Articles

Back to top button