आत्मानंद स्कूलों की संविदा भरती को लेकर अंसमजंस की स्थिति…पारदर्शिता व स्पष्टता काअभाव.


बालक पालक व अभ्यर्थियो मे नाराजगी…
मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी मे आत्मानंद स्कूलों मे संविदा भरती पारदर्शिता के अभाव मे निरस्त किया गया। जिम्मेदार अधिकारी का अता पता नहीं दोषी कौन? पुन:भरती प्रक्रिया को लेकर 15जुलाई को फिर से इन्टरव्यू रखा गया हैजिसके लिये जिला प्रसाशन ने जन संपर्क विभाग से सूचना जारी कियाहै। जिसमे
*स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल में रिक्त पदों पर संविदा भर्ती हेतु वॉक इन इंटरव्यू 15 जुलाई को
निर्धारित शैक्षणिक योग्यता वाले अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को वाक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं
एक अभ्यार्थी केवल एक ही जनपद कार्यालय में आयोजित वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकेंगे
इस जिले के अंतर्गत संचालित 2 नवीन एवं 3 पूर्व में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम के विभिन्न शैक्षणिक रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु छत्तीसगढ़ के मूल निवासी, योग्यताधारी आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। इन विद्यालयों के लिए विकासखंड मुख्यालय में स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में दिनांक 15 जुलाई को वॉक इन इंटरव्यू आयोजित किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ प्रात: 8 बजे उपस्थित हो सकते हैं। भर्ती संबंधी संपूर्ण जानकारी के लिए कार्यालय कलेक्टर जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी की वेबसाइट- का अवलोकन कर सकते हैं। वॉक इन इंटरव्यू का समय तीनों जनपद पंचायतों में एक ही समय में होने के चलते कोई भी एक अभ्यर्थी एक ही जनपद कार्यालय में आयोजित वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकेंगे।
मुख्य सामाचार पत्रो मे विज्ञापन केअभाव केचलते स्थानीय अभ्यर्थी हो रहे संविदा भर्ती मे भाग नही ले सकेगे।
जानकारी जिले के बेबसाईट मे देखी नही जा सकती है। सिस्टम बंद है। एक ही समय अलग अलग विं.ख.मे इन्टर व्यूह होने से योग्य अभ्यर्थी का नही हो पायेगा चयन। जैसाकि मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मे कई अभ्यर्थी कहना है कि जिले के बने पोर्टल मे इन्टर व्यूह की जानकारी छिपाने से अभ्यर्थी इन्टरव्यूह मे भाग नहीं ले पाये। जिसका मलालहै। नये अभ्यर्थी आवेदन के लियेभटक रहे है। पुराने अभ्यर्थी जिनका सही तरीके से चयन हुआ था वे पुऩ:प्रतिस्पर्धा से जुझना होगा चयन होगा या नही होगा जिसका मलाल है।
पुन:मोहला मानपुर अं चौकी जिले के ,2 नवीन एवं 3पूर्व मे संचालित शैक्षणिक रिक्त पदो मे भरती प्रकिया
मे स्पष्टता,पारदर्शिता, को नजर अंदाज तो नहीं कर दिया जायेगा..यह आने वासा समय बतलायेगा। भरती प्रक्रिया सवालो के घेरे मे है,बालक पालक,वपूर्व मे चयनित अभ्यर्थी सभी चितित व परेशान नजर आ रहेहै।