राजनांदगांव जिला

सड़क के गड्ढों , स्ट्रीट लाइट व डामरीकरण को लेकर भाजपा पार्षद दल ने खोला मोर्चा

० जल्द काम पूरा नहीं होने पर होगा उग्र आंदोलन – किशुन यदु

राजनाँदगाँव।
नगर निगम सीमा क्षेत्र में पनप रहे विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु के नेतृत्व में निगम भाजपा पार्षद दल एवम् पदाधिकारियों ने आयुक्त को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द मामलों के निराकरण की बात कही। ज्ञापन के माध्यम से पार्षद दल ने कहा कि राजनांदगांव में कुल 51 वार्ड हैं और तकरीबन सभी वार्डों की प्रमुख सड़कें लगभग खराब हो चुकी हैं । जगह-जगह गड्ढे हैं। बरसात में गड्ढे और बड़े हो गए हैं जिससे उन रास्तों पर चलने वाले राहगीरों के गड्ढे में गिरने अथवा उनमें गिरकर चोटिल होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं और कई स्थानों पर ऐसा हो भी चुका है । ऐसे गड्ढों की तत्काल मरम्मत करने की मांग की गई है ।

किशुन यदु ने कहा इसी तरह नगर निगम के द्वारा लगाई गई सभी वार्डों की प्रमुख सड़को की सड़क बत्ती (ट्युबलर पोल) लगभग 2 माह से बंद है। जिससे बरसात में अंधेरे में आवागमन से दुर्घटना के साथ साथ जहरीले जीव जंतुओं के काटने का भी भय बना रहता है। सड़क बत्ती की भी शीघ्र मरम्मत की मांग भाजपा पार्षद दल ने की है ।

श्री यदु ने बताया एक और ज्ञापन के माध्यम से भाजपा पार्षद दल ने नगर निगम द्वारा हमाल पारा, सदर लाइन और गुरुद्वारा चौक में कराए गए डामरीकरण के पहली बरसात में उखड़ने पर दोषियों पर कार्यवाही सुनिश्चित करने की मांग की है । ज्ञापन के दौरान पार्षद दल ने कहा कि नगर निगम राजनांदगांव द्वारा ₹10 करोड़ की लागत से विभिन्न स्थानों पर डामरीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया है । लेकिन इन्हीं में से कुछ स्थान में किए गए डामरीकरण का कार्य पहली बारिश के बाद उखड़ने लगी है । जिसको लेकर शहर की जनता में भारी रोष है क्योंकि डामरीकरण कार्य किए महीने भर भी नहीं हुए और सड़क उखड़ने लगी है ।

भाजपा पार्षदों के प्रदर्शन के बाद आपने गुरुद्वारा चौक के डामरीकरण का आनन-फानन में मरम्मत तो करा दिए, लेकिन सदर लाइन और हमाल पारा में किए गए डामरीकरण पर किसी भी प्रकार से आपके द्वारा कार्यवाही नहीं की गई ।

नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने कहा कि ठेकेदारों और अधिकारियों के मिलीभगत के कारण ऐसा होना प्रतीत हो रहा है । पहली बारिश में धूल जाए ऐसी सड़क बनाने वाले ठेकेदार और तकनीकी जानकारी रखने वाले विभाग के मुखिया कार्यपालन अभियंता सहित तकनीकी अधिकारियों के विरुद्ध अभी तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं किया जाना इस कार्य में भ्रष्टाचार की तरफ इशारा करता है।

किशुन ने कहा कि शीघ्र कार्यपालन अभियंता और ठेकेदार के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही सुनिश्चित कर राजनांदगांव की जनता के लिए गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित कराएं अन्यथा भाजपा पार्षद दल संगठन और राजनांदगांव की जनता के साथ सड़क पर उत्तर कर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा ।

इस दौरान प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष हर्ष रामटेके, अकरम कुरैशी,पार्षद गण विजय राय,शरद सिन्हा,गप्पु सोनकर,रानू जैन,श्रीमती मधु बेद,श्रीमती जमुना साहू,गगन आइच,आशीष डोंगरे,कमलेश बंधे,जीवन चतुर्वेदी,अरुण दामले,राजेश बिसेन,पवन निर्मालकर,अशोक निर्मलकर,पंकज कुरंजेकर,संजय लडूवन,अरुण साहू,नागेश यदु,चंद्र भान जंघेल, राजू वर्मा,रवि साहू, रितेश देवांगन,भीष्म देवांगन,दीपेश शेंडे,सेवक उईके सहित अन्य लोग शामिल रहे ।

Related Articles

Back to top button