अभाविप के 75वें स्थापना दिवस को बोड़ला इकाई ने नवीन कार्यकारणी गठन कर धूम धामसे मनाया

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बोड़ला द्वारा अपना स्थापना दिवस मनाया गया ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम के दौरान नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजन किया गया और नवीन कार्यकारिणी घोषणा किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संतोष दुबे जी अभाविप को विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन होने के नाते बधाई देकर निरंतर देश कार्य मे सलग्न होंने को कहाँ मुख्य वक्ता राधेश्याम पाली जी युवाओं को समाज के उद्धर के लिए अपने भूमिका निभाने को कहाँ गया छात्र को समाज के नेतृत्व करने को कहाँ गया
परिषद वक्ता के रूप मे आतिश सिंह ठाकुर अभाविप स्थापना काल की जानकारी देते हुए विकाशसील देश में विद्यार्थी परिषद की भूमिका अवगत कराएँ राष्ट्र पुनः निमार्ण के धेय्य को लेकर के समाज में स्वतन्त्र होंकर दलगत राजनीती से ऊब के राष्ट्र के प्रति छात्र हित में नेतृत्व करने जोस उमंग छात्र छात्राओं के प्रति अपना व्यक्तव्य रखें साथ ही जिला संयोजक तुषार चंद्रवंशी भी उपस्थित रहे बोडला इकाई की
नवीन कार्यकारिणी घोषणा भी हुई इस अवसर पर नगर में नगर अध्यक्ष रवि वर्मा जी एवं नगर मंत्री राजेश यदु, उपाध्यक्ष रूप में रुपेश भट्ट, वेदांत चौहान कुंज बिहारी यादव, छत्रपाल वर्मा, राजकुमार वर्मा नगर सहमंत्री दीपक मरकाम, घनश्याम विश्वकर्मा,अनिल वर्मा, हेमा कोटले, धनेश्वर यादव, लोकेंद्र यदु एवं प्रमुख आयामों की घोषणा की गई।