कबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें

यातायात विभाग ने की कार्रवाई: नियमों का पालन नहीं करने पर स्कूल बस चलानी कार्यवाही

कवर्धा।स्कूल खुलते ही जिला लगातार परिवहन विभाग द्वारा स्कूल यात्री बसों का परमिट क्षमता से अधिक बैठने और फिटनेस संबंधी जांच लगतार किया जा रहा है। 05 जुलाई को जिला परिवहन अधिकारी मोहन लाल साहू, आरसी कुंजाम परिवहन निरीक्षक और टीम द्वारा स्कूल बसों का औचक निरीक्षण किया गया। जिला परिवहन अधिकारी श्री साहू ने बताया की निरीक्षण के दौरान 5 स्कूल बस पर 31 हजार 300 रुपए की क्षमता से अधिक बच्चो को बैठाने, प्राइवेट वाहन को चलाने और नियमों का पालन नहीं करते पाए जाने पर मोटरयान अधिनियम के तहत चलानी कार्यवाही किया गया।

Related Articles

Back to top button