कबीरधाम विशेष

उत्कृष्ट विद्यालय बम्हनी के डामन लाल का चयन चार प्रतियोगी परीक्षाओं में

मोहला मानपुर अं.चौंकी :-

संकुल स्रोत केन्द्र मड़ियानवाड़वी, विकास खंड मोहला के उत्कृष्ट विद्यालय शासकीय प्राथमिक शाला बम्हनी मे अध्ययन रत छात्र डामन लाल पिता सुरेश कुमार ने शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं में से चार परीक्षाओं में चयन होकर अपने विद्यालय, ग्राम, विकास खंड, संकुल और जिला का नाम रौशन किया है।
बंशीलाल निषाद शैक्षिक समन्वयक मड़ियानवाड़वी ने बताया कि संकुल अंतर्गत और भी बच्चों मे डामन लाल पिता सुरेश कुमार प्रा.शा.बम्हनी का चयन बिहार सैनिक स्कूल, एकलव्य आवासीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय एवं विद्यार्थी उत्कर्ष योजना कुल चार प्रतियोगिता परीक्षाओं में चयन होने के साथ साथ कु.मोनिका पिता महेन्द्र कुमार प्रा.शा.बम्हनी का एकलव्य आवासीय विद्यालय में, कु.रशिका पिता रुपसिंह जाता पूर्व मा.शा.मड़ियानवाड़वी का राष्ट्रीय साधन सह प्राविण्य क्षात्रवृत्ति परीक्षा में, कु. खिलेश्वरी पिता देशमुख उसेंडी, कु.नीलम पिता किशन लाल एवं पुतराज पिता राजेन्द्र कुमार तीनों प्रा.शा.कोड़ेवड़ा का चयन एकलव्य आवासीय विद्यालय मे, कु. लिलेश्वरी पिता जयसिंह प्रा.शा.मड़ियानडीह का चयन कन्या शिक्षा परिसर अं.चौंकी में, एवं कु. डोमेश्वरी पिता रमेश कुमार प्रा.शा.मरदेल का चयन एकलव्य आवासीय विद्यालय मे हुआ है।

इन सभी प्रतिभाशाली बच्चों का एवं सभी शिक्षकों का मोमेंटो, प्रशस्तिपत्र, डायरी पेन आदि देते हुए सम्मान 01 जुलाई 2023 को संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मड़ियानवाड़वी मे विशेष रूप से किया गया है।

संकुल केंद्र मड़ियानवाड़वी के शैक्षिक समन्वयक बंशीलाल निषाद ,संकुल प्रभारी रतनूदास साहू एवं संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्राथमिक शाला बम्हनी के प्रधानपाठक अमित्रा हिड़ामे एवं शिक्षक शैलेष उके को अनेकानेक बधाईयाँ एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

साथ ही संकुल केन्द्र मड़ियानवाड़वी के समस्त शिक्षकों ने विभागीय तौर पर आयोजित शिखर कोचिंग क्लास और ऐसे विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के लिए माननीय इन्द्रशाह मंडावी, विधायक मोहला मानपुर व संसदीय सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, माननीय संजय जैन, सदस्य,जीव जन्तु कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ एवं समाजसेवी मोहला, कमल कपूर बंजारे, जिला शिक्षा अधिकारी, मोहला मानपुर अं.चौंकी, राजेन्द्र कुमार देवाँगन, विकास खंड शिक्षा अधिकारी मोहला, खोमलाल वर्मा, विकास खंड स्रोत समन्वयक मोहला का विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हुए सहृदय से धन्यवाद दिया है तथा संकुल स्तरीय निःशुल्क शिखर कोचिंग क्लास संचालन मे विशेष सहयोग हेतु बंशीलाल निषाद, शैक्षिक समन्वयक मड़ियानवाड़वी, रतनूदास साहू, संकुल प्रभारी मड़ियानवाड़वी, शैलेष उके प्रा.शा.बम्हनी, मोरध्वज साहू प्रा.शा.मड़ियानवाड़वी, लालचंद वर्मा प्रा.शा.खड़कापारा व अन्य शिक्षकों का विशेष सहयोग एवं योगदान हेतु आभार प्रकट किया है।

Related Articles

Back to top button