कबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें

चाचा ने भतीजे के पीठ पर किया चाकू वार,पारिवारिक विवाद के चलते किया हमला

कवर्धा। कबीरधाम जिले में आए दिन मारपीट ,चोरी ,लुटपाट की वारदात बढ़ते ही जा रही इसी प्रकार से चाकूबाजी की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. जहां चाचा ने अपने ही भतीजे पर पारिवारिक विवाद के चलते पीठ पर चाकू से वार कर दिया, जिससे भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया.

परिजनों ने घटना की जानकारी डायल 112 को दी. जहां गम्भीर युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में इलाज जारी है. युवक की हालत में सुधार हो रहा है, मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम छिरहा गांव की घटना है.

आरोपी चाचा को पुलिस ने हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी एमबी पटेल ने बताया कि पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरहा का है. जहां आरोपी चाचा किशन बंजारे ने अपने ही भतीजे व्यास नारायण बंजारे को पारिवारिक विवाद के चलते चाकू मारकर घायल कर दिया.

फिलहाल घायल युवक को इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. इसके साथ ही आरोपी चाचा किशन बंजारे को मौके पर से तत्काल गिरफ्तार भी कर लिया है, जिसके बाद पीड़ित को शिकायत पर मामला दर्ज किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button