ब्रेकिंग न्यूज़: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की पद से हटेंगे अरुण साव? बनेंगे केंद्रीय मंत्री ?

रायपुर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव की प्रदेश अध्यक्ष की पोस्ट से छुट्टी कर केंद्रीय मंत्री बनाये जाने की अटकलें तेज हो गई है। विश्वास्त सूत्रों की अनुसार भाजपा की छत्तीसगढ़ में हाल बेहाल है जिसका जिम्मेदारी वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष के ऊपर आ रहा है। सूत्रों के अनुसार वह पुराने और नए नेताओं की जगह काँग्रेसियों के साथ सांठ गांठ करने वाले के आरोप लगने वाले कुछ नेताओं के प्रभाव में पुराने और पार्टी लाइन के नेताओं को दरकिनार करने का आरोप उन पर लगाया जा रहा है। लोग यह भी कहने से नही चूक रहे है कि प्रदेश अध्यक्ष उन नेताओं के बहकावें में छत्तीसगढ़ के रेड कारपेट की स्वप्न भी पाल बैठ हैं जो पार्टी के कामों में स्पष्ट दिखाई भी दे रहा है। जिससे पार्टी लाइन के अधिकतर नेता ख़प्पा हो चुके है। इन सभी मामलों को पार्टी ने सर्वे और बड़े नेताओं की शिकायत के आधार पे गंभीरता से लेते हुए पार्टी के नंबर दो शीर्ष नेतृत्व कहे जाने वाले केन्द्रीय गृह मंत्री को सामंजस्य बनाने के लिए आज रायपुर भेजा है, जो देर रात तक यहां के बड़े नेताओं से चर्चा और डैमेज कंट्रोल के बाद सुबह ही दिल्ली वापस चले जाएंगे। जानकर लोगो के अनुसार इस बैठक के बाद वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष को हटा कर केंद्र सरकार में जिम्मेदारी देने और किसी आदिवासी नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की बात कही जा रही है। अब देखना है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की राजनीति किस करवट बैठती है।
देखिए आज अमित शाह के पल पल की रिपोर्ट
भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री की यात्रा के
ठीक पहले राजधानी रायपुर पहुंचे। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट
पर उनका स्वागत विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने की।
इसके बाद वे यहां से सीधे भाजपा के प्रदेश कार्यालय रवाना हो गए।
बताया जा रहा है कि आज की रात राज्य के भाजपा नेताओं के
साथ होगी गृहमंत्री की सीधी बात । इसके अलावा गृह मंत्री
तमाम नेताओं से एक-एक कर भी बातचीत करेंगे। इसी बीच
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरूवार के कार्यक्रम को लेकर भी
चर्चा की जाएगी। रात्रि विश्राम के बाद अमित शाह प्रातः
10ः45 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम
की रुपरेखा पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही साथ विधानसभा
चुनाव 2023 को लेकर भी रणनीति पर गंभीर मंथन किया जाएगा।
भाजपा नेताओं से अकेले में बात
संगठन के जानकार और चुनावी रणनीति के धुरंधर अमित शाह
इस दौरान संगठन में कहां टूट-फूट हुई है ? इसका अंदाजा
लगाकर उसकी मरम्मत करने की पुरजोर कोशिश करेंगे।
यही कारण है कि वे तमाम बड़े नेताओं से एक-एक कर
अकेले में भी मुलाकात करेंगे। सभी के बयानात का मिलाने
के साथ ही साथ यह जानने की कोशिश करेंगे, कि
प्रदेश संगठन में कौन-कौन से ऐसे लोग हैं जो संगठन
से ज्यादा आपसी राजनीति करने में लगे हैं।
भाजपा के प्रदेश प्रभारी लगे डैमेज कंट्रोल में
एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देश के गृह मंत्री अमित शाह तो
कभी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे चोटी के नेता दौरे पर आ रहे हैं।
तो वहीं प्रदेश भाजपा प्रभारी रूटीन प्रोग्राम बता रहे हैं। उन पर तो
लगता है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने का भी कोई खास प्रभाव
नहीं दिखाई देता है। इससे पहले भी भाजपा कई छत्तीसगढ़ प्रभारियों
को बदल चुकी है। ऐसे में देखने वाली बात तो ये होगी कि प्रदेश प्रभारी
iओम माथुर इस चुनाव में कौन सा कमाल कर पाते हैं ?