मानपुर-मोहला-चौकी

आदिवासी विरोधी कांग्रेस और कांग्रेस सरकार- रमेश हिड़ामे

भाजपा जिला मोहला मानपूर अं चौकी के उपाध्यक्ष रमेश हिड़ामे ने कहा है कि छ ग के आदिवासियों ने पिछले चुनाव में कांग्रेस के चंगुल में फंसकर कांग्रेस को 29 में से 30 विधायक दिये यह सोंचकर की कांग्रेस आदिवासियों के हित में घोषणा पत्र लाई है जैसे पेशा कानून पूर्ण रूप से लागू,पूर्ण शराब बंदी,तेंदूपत्ता का वाजिब दाम ईत्यादि पर काग्रेस सरकार को साड़े चार साल से ज्यादा हुआ कांग्रेस सरकार ने 24 दिसम्बर 1996 से लागू पेशा कानून का स्वरूप ही बदल दिया, पेशा कानून की आत्मा को ही खतम कर दिया। आदिवासी समाज शराब से ज्यादा बर्बाद हुआ है आदिवासियों को लगा कि पूर्ण शराबबंदी से आदिवासियों को फायदा होगा, इसके उलट कांग्रेस सरकार ने शराब की घर पहुंच सेवा शुरू की,जनजायियों को मिल रहा 32%आरक्षण को घटाकर 20% कर दिया जिसे जनजातियों को 12% का नुकसान हो रहा, आदिवासियों को लगा कि तेंदूपत्ता का उचित दाम के साथ बोनस, बीमा, साड़ी, चरणपादुका दी जायेगी लेकिन 2018 से अब तक ना तो बोनस मिली ना ही योजनाओं का लाभ मिला आदिवासी समाज ने 23बिंदू की मांग पर धरना आंदोलन चक्का जाम किया लेकिन आदिवासियों का दुर्भाग्य कहें कि 29 में से 30 आदिवासी विधायक सरकार के साथ होने के बावजूद सभी विधायकों ने गूंगा बहरा बने और उसकी सरकार ने ना चर्चा की ना समीक्षा की और ना आश्वासन दिया। उपरोक्त सब बतों से स्पष्ट है कि छ ग की कांग्रेस सरकार आदिवासी विरोधी है।

Related Articles

Back to top button