छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ स्पेशलजगदलपुरदंतेवाड़ादन्तेवाड़ा जिलाप्रदेशबस्तर जिला
CG Transfer News : राजस्व विभाग में बंपर तबादला, 121 पटवारी हुए इधर से उधर, देखें लिस्ट

बस्तर. जिले के राजस्व महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. कलेक्टर हरीश एस ने जिले की सभी 10 तहसीलों में लंबे समय से पदस्थ पटवारियों का तबादला कर दिया है. लिस्ट में 121 पटवारियों को इधर से उधर किया गया है. जारी आदेश में शामिल पटवारी 3 से 5 साल से एक ही जगह पदस्थ थे. अब ये सभी पटवारी नए सिरे से अपने कार्य क्षेत्र में पदभार संभालेंगे.