कबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें

कवर्धा: 26 गाँव के लोगो ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार ज्ञापन पत्र sdm को सौपा…जानिए क्या है मामला….

बार-बार आग्रह, निवेदन, आंदोलन एंव ज्ञापन के बाद भी कोइ कार्यवाही नही: समस्त ग्रामवासी

सरकार और प्रशासन द्वारा सुतियापाठ नहर विस्तार कार्य प्रारम्भ नही किया गया है। 26 गांव सिंचाई एवं पीने की पानी की समस्या से जुझ रहे है जिसकी लगातार शिकायत Jजिला प्रशासन को किया हैं।

26 गांव के लोगो ने तय किया है कि आस पास के गांव आगामी चुनाव विधानसभा 2023-24 का बहिष्कार करने का संकल्प लिया। जिसकी जानकारी ज्ञापन फिर से सौंपा।

उपस्थित कार्यकर्ता शिवकुमार वर्मा,भगवती साहू,राजाराम पटेल,देवनारायण वर्मा,रिखी राम पटेल, गुलाब वर्मा,रामायण सिंह ठाकुर,उमेन्द्र झरिया,अरविंद शर्मा,जगन्नाथ साहू,रूपसिंह वर्मा,परस वर्मा,हिरावन साहु, मूलचंद साहू, जयनारायण साहू,तारा साहू,संजय साहू एवं अन्य।

Related Articles

Back to top button