टॉप न्यूज़
Pushpa 2 की शूटिंग शुरू लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार ..
अल्लू अर्जुन और रश्मिका के फैंस के लिए अच्छी खबर है कि Pushpa 2 की शूटिंग शुरू हो गई है. रश्मिका मंदाना ने अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ की शूटिंग शुरू होने की खुशखबरी खुद अपने फैंस को दी है. इस खबर के सामने आने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हैं. लोग अल्लू और रशमिका के रोमांस को देखने के लिए बेताब हैं.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म सेट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है नाइटशूट. वीडियो में ‘पुष्पा 2’ का चमचमाता सेट नजर आ रहा है. इसे देख कर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. बता दें ‘पुष्पा: द रूल’ 2024 में रिलीज होगी. ‘पुष्पा 2’ 400 करोड़ रुपए के बजट में बनी है. बताया जा रहा है इस फिल्म को 7 अप्रैल 2024 को रिलीज किया जाएगा, क्योंकि अल्लू अर्जुन का बर्थडे 8 अप्रैल को पड़ता है. पुष्पा के पहले पार्ट की बात करें तो यह 17 दिसबंर 2021 में रिलीज हुआ था. इसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 300 करोड़ रुपए की कमाई की थी.