कबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें
शिक्षा विभाग की पोल खुली, बच्चों का भविष्य खतरे में…जानिए पूरा मामला…

कवर्धा । छत्तीसगढ़ की सरकार शाला प्रवेश उत्सव दिवस मना रहा है जिले के कई स्कूलों की हालत गंभीर है जर्जर हालत में है जिससे कभी भी अनहोनी की शिकार में बच्चे आ सकते हैं

मामला कवर्धा क्षेत्र के पंडरिया के पथरी का है
27 अप्रेल 2023 को ग्राम पथर्री के सैकड़ो ग्रामवासी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने गए थे जिसमें नया प्राथमिक शाला भवन की मांग भी किया गया लेकिन आज तक कुछ नही हो पाया और आज सभी जिले भर में शाला प्रवेश उत्सव मना कर ढोंग रचाया जा रहा है और वाहवाही लुटा जा रहा है यहां बच्चे अपने जान जोखिम में डाल कर स्कूल जा जाने पर मजबूर है
ग्रामीणों ने मांग की है और बताया कि – शासन प्रशासन से आग्रह है कि जल्द ही नया भवन स्वीकृति के लिए कोई विकल्प निकले नही तो सारे बच्चे और अभिभावकों के द्वारा कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा।