4 जिलों के प्रबुद्ध जुटेंगे 27 जून को कवर्धा में, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह होंगे मुख्य अतिथि
राजनांदगांव क्षेत्र के वर्तमान और पूर्व सांसद भी होंगे अतिथि
कवर्धा. कवर्धा में 27 जून मंगलवार को होने जा रहे लोकसभा स्तरीय प्रबुद्ध जन सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का आना तय हो गया है. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर देशव्यापी महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें बूथ से लेकर लोकसभा स्तर के विभिन्न सम्मेलनों के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक ले जाने का काम भाजपा कार्यकर्ता कर रहे हैं. इसी कड़ी में कवर्धा जिले को भाजपा के लोकसभा स्तरीय प्रबुद्धजन सम्मेलन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस सम्मेलन के प्रभारीद्वय रघुराज सिंह और जसविंदर बग्गा ने हमे बताया कि कवर्धा शहर के यूथ क्लब भवन में ये आयोजन आगामी 27 जून को होगा. इस सम्मेलन की अध्यक्षता सांसद संतोष पांडे करेंगें. वहीं विशिष्ट अतिथियों में राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद अशोक शर्मा, प्रदीप गांधी, मधुसूदन यादव तथा अभिषेक सिंह, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवम दुर्ग संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी तथा प्रबुद्ध जन सम्मेलन के प्रदेश प्रभारी संजय श्रीवास्तव रहेंगे. इस सम्मेलन में प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा, जिला अध्यक्ष अनिल सिंह, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, बिशेषर पटेल,रामकुमार भट्ट,दिनेश गांधी, खम्मन ताम्रकार,कार्यक्रम प्रभारी रघुराज सिंह ठाकुर,पूर्व विधायक डा सियाराम साहू, मोतीराम चंद्रवंशी, अशोक साहू,रमेश पटेल, संजीव शाह, घममन साहू की गरिमामयी उपस्थिति में कवर्धा जिले के अलावा राजनादगांव, खैरागढ़ -छुईखदान – गंडई तथा मानपुर – मोहला जिलों से भी प्रबुद्ध जन सम्मिलित होंगे. उन्होंने यह भी बताया कि भोजन उपरांत दोपहर 2 बजे से ये सम्मेलन प्रारंभ होगा जिसमें आमंत्रित प्रबुद्ध जनों से अतिथियों का परिचय तथा परस्पर संवाद होगा. ये संवाद राष्ट्र और प्रदेश की वर्तमान परिस्थितियों , आसन्न चुनौतियों तथा उज्जवल भविष्य की योजनाओं पर आधारित होगा. अपने तरह के इस पहले बड़े आयोजन को लेकर पार्टी ने भी तैयारियां प्रारंभ कर दी है. जिले के सभी मंडलों में आमंत्रण पत्र के माध्यम से प्रबुद्ध जनों को इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है.