अन्य ख़बरेंछत्तीसगढ़ स्पेशलटॉप न्यूज़

जीआरपी एंटी क्राइम टीम कि बड़ी कार्यवाही!

छत्तीसगढ़ रायपुर // एस.आर.पी. रेल रायपुर महोदय के निर्देश से मुखबिर कि सूचना प्राप्त होने पर उप.पु.अधि. के मार्गदर्शन पर जी आर पी एंटी क्राइम टीम द्वारा आज दिनांक 21/06/2023 को बिलासपुर रेलवे स्टेशन चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नं 6 में एक व्यक्ति नाम रामचरण,पिता-सहदेव उम्र -29 वर्ष पता -जिला बाँदा उत्तरप्रदेश के पास रखे एक लाल कलर का ट्राली बैग जिसके अंदर 7 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया जिसकी कीमत 70,000/-रूपये आँकी गई है,अग्रिम कार्यवाही के लिए जीआरपी थाना बिलासपुर को सुपुर्द किया जहाँ अप.क्र.60/23 धारा NDPS ACT 20B के तहत कार्यवाही कर! न्यायालय में पेश किया
इस कार्यवाही में :– विशेष रूप से योगदान थाना प्रभारी डी.श्रीवास्तव प्र.आर.संतोष छत्री ,संपत सिदार आर.संतोष राठौर,मन्नु प्रजापति ,लक्ष्मण गाईन,सौरभ नागवंशी,अभिषेक माँझी का विशेष योगदान रहा!

Related Articles

Back to top button