अन्य ख़बरेंअपना जिलादुर्ग जिलाभिलाईस्वास्थ्य

भिलाई के सुपेला थाना में भिलाई नर्सिंग होम के खिलाफ जांच की शिकायत की गई,

आयुष्मान कार्ड से इलाज करने के बहाने मरीजों से ले रहे हजारों रुपए!

दुर्ग//आयुष्मान कार्ड से इलाज के नाम पर अस्पतालों में इलाज कराने की होड़ मची है जिसका खामियाजा आम जनता को अपने परिजनों की जान देकर भुगतना पड़ रहा है, ताजा मामला बेमेतरा जिले के देवकर से जुड़ा हुआ है, जहां विगत 29 मार्च 2023 को ग्राम राखी जोगा तहसील देवकर जिला बेमेतरा का है जिसमे जहर का सेवन किए हुए मरीज का इलाज कराने के नाम पर मरीज को दुर्ग जिले के धमधा स्थित श्रेया अस्पताल में भर्ती कराया गया! श्रेया अस्पताल में आईसीयू वार्ड नही होने की स्थिति में श्रेया हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने मरीज को दुर्ग के महिमा हॉस्पिटल भेजा बाद में परिजनों को भिलाई नर्सिंग होम के कर्मचारी द्वारा यह कह कर मरीज को भिलाई नर्सिंग होम में लाने कहा गया की वहा मरीज का इलाज आयुष्मान कार्ड के द्वारा किया जाएगा, गरीब परिवार ने कर्मचारी की बात मानी और मरीज को भिलाई नर्सिंग होम में लाया गया जहां इलाज के लिए परिजनों से हजारों रुपए भी वसूले गए लेकिन इलाज के दौरान मरीज की मृत्यु हो गईआयुमृत्यु के पश्चात मृतक के बड़े भाई द्वारा इलाज के नाम पर की गई लापरवाही को देखते हुए भिलाई के सुपेला थाना में भिलाई नर्सिंग होम के खिलाफ जांच की शिकायत की गई जिसके पश्चात जांच करने की बात कह कर परिजनों को वापस भेज दिया, गया मामला मुख्यमंत्री से लेकर गृह मंत्री सहित स्वास्थ्य मंत्री सभी के पास भेजा गया लेकिन कार्यवाही अब तक नही हुई,

इस पूरे मामले की जानकारी जब भिलाई नर्सिंग होम के संचालकों को मिली तो वे लोग मृतक के बेटे एवं पत्नी के पास पहुंचे और विभिन्न प्रकार का लालच एवं दबाव बनाकर उनसे कुछ पेपरों पर साइन करवाया ऐसा मृतक के बड़े बेटे का कहना है क्या है पूरा मामला इसकी जानकारी मृतक के बड़े भाई एवं बड़े बेटे ने मीडिया को शिकायत में दी है!

Related Articles

Back to top button