कबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें

“हमर कवर्धा का हाल बेहाल”,स्वच्छता मिशन फेल..कागजों पर सिमटी… गंदगी का आलम से बीमारी फैलने डर बना हुआ है

स्वच्छता अभियान मिशन का अवॉर्ड सिर्फ दिखावा, शहर की गंदगी से लोग परेशान

कवर्धा। नगर पालिका कवर्धा को अवार्ड मिला लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और दिखाई देता है कवर्धा शहर पूरे गंदगी व बदबू से भरा पड़ा हुआ है शहर के बीचों बीच राधाकृष्ण मंदिर स्तिथि है वहीं लगा हुआ तालाब हैं जिसके चारो तरफ भारी भरकम गंदगी फैला हुआ है और बदबू आती हैं लेकिन शासन प्रशासन नजरंदाज कर रही हैं जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को भी नजर नहीं आ रही हैं . नगर वासी का एक मात्र निस्तारी के लिए तालाब है जिसमे गंदगी होते हुए भी मजबूरी के कारण लोग नहाने काम और निस्तारी रहे है, उदासीन जनप्रतिनिधि सिर्फ वोट मांगने के समय घर घर जाकर हाथ जोड़ना और फिर जीत जाने के बाद दुबारा लौट कर नही देखना,शहर का लोगो का कहना है कि फिर से 2024 में चुनाव आने वाला है इसका परिणाम सत्ता सरकार को भुगतना पड़ेगा, अगर जल्द सफाई अभियान नही चलाया गया तो कुछ ही दिन में बारिश आने वाली हैं और कई प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Related Articles

Back to top button