छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला
निगम कर्मचारी कि पिटाई मामले में कर्मचारी -अधिकारियो ने किया प्रदर्शन, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

रायपुर। रायपुर में नगर निगम कर्मचारियों कि पिटाई कि खबर सामने आई है निगम कर्मचारी की पिटाई करने वाले पर एफआईआर दर्ज किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक से बातचीत के बाद आरोपी पर तत्काल एफ़आईआर दर्ज कर लिया गया है. बता दें रायपुर नगर पालिक निगम संयुक्त अधिकारी कर्मचारी संघ के बैनर तले नगर निगम मुख्यालय भवन में लगभग 200 निगम अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया था. कर्मचारियों-अधिकारियों की मांग थी कि निगम जोन क्रमांक 6 के सहायक राजस्व निरीक्षक रमेश यदु के साथ हुई दुर्व्यवहार एवं मारपीट करने वाले आरोपी चेतन साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए.तथा उस पर कार्यवाही कि जाये|