कबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने वन मंत्री अकबर भाई का पुतला फूंका

डी एफ ओ की बर्खास्तगी और दोषियों पर कार्यवाही के लिए तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

वन विभाग के मंत्री अकबर भाई को नैतिकता के आधार पर उनके गृह जिला और उसी विभाग के मंत्री होने के नाते अपने पद से इस्तीफा सौप देना चाहिए – सुनील केशरवानी

कवर्धा :- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे कबीरधाम द्वारा सिग्नल चौक कवर्धा में वनविभाग के मंत्री अकबर भाई का पुतला दहन कर राज्यपाल के नाम न्यायिक जांच ,डी एफ ओ की बर्खास्तगी और दोषियों पर उच्चतम कार्यवाही के लिए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में युवाओं के साथ छल हो रहा है ,युवाओं को ठगा जा रहा है । कभी पीएससी में धांधली कभी व्यापम में धांधली अब हमारे जिला कबीरधाम में वन विभाग द्वारा आयोजित वनरक्षक भर्ती में नेता और अधिकारियों की मिलीभगत से धांधली हो रहा है । नैतिकता के आधार पर वन मंत्री अकबर भाई को इस्तीफा दे देना चाहिए । अजित जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि चन्द्रवंशी ने कहा कि 29 मई 2023 को फिजीकल टेस्ट के नतीजे आए है जिसमे दो अभ्यर्थियों द्वारा 200 मीटर क्रमशः14.7 सेकंड, और 19.6 सेकंड में पूरी की है, जो कि विश्व रिकार्ड टूटने जैसा है क्योंकि अब तक 19.19 सेकंड में 200 मीटर रेस पूरा करने का विश्व रिकार्ड जमेका के धावक उसैन बोल्ट के नाम है। इससे साफ साबित हो रहा है कि युवाओं के साथ नाइंसाफी किया जा है जिसे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे बर्दास्त नही करेगी । यदि कार्यवाही नही हुई तो आने वाले दिनों में वन विभाग कार्यालय का घेराव किया जाएगा ।इस दरमियान बिहारी पटेल ,गणेश पात्रे ,टिंकू जैन ,आफताभ राजा ,रंजीत वर्मा ,रामदास पटेल ,चेतन वर्मा ,गोलू ,धर्मेश कश्यप ,राहुल चन्द्रवंशी , सुरेश जायसवाल सहित जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button