प्रदेश

छत्तीसगढ़ी एक्टर अनुज शर्मा समेत कई हस्तियों ने थामा बीजेपी का दामन, भाजपा दफ्तर में उत्सव का माहौल

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में आज भाजपा के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है जिससे उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में मदद मिलने के आसार बढ़ गए हैं। छत्तीसगढ़ी सिनेमा के सुपरस्टार और पद्मश्री से सम्मानित अनुज शर्मा ने भाजपा का दामन थाम लिया है। उनेक साथ ही पद्मश्री पंथी नर्तक डॉ. राधेश्याम बारले समेत कई समाजसेवी ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है।

भाजपा में प्रवेश करने को लेकर वीआरएस लेने वाले नीलकंठ टेकाम के नाम की भी काफी चर्चा हो रही थी लेकिन फिलहाल वे बीजेपी में शामिल नहीं हुए हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रभारी ओम माथुर , पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में नामी हस्तियों ने भाजपा में प्रवेश किया है।

बता दें, 15 मई 1976 को भाटापारा में जन्में अनुज शर्मा ने 40 से ज्यादा छत्तीसगढ़ी फिल्मों में बतौर मुख्य कलाकार अभिनय किया है।

Related Articles

Back to top button